नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं के दाम बढ़ने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए चमककर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,975 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
चांदी भी 170 रुपए की बढ़त में 38,870 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो इसका तीन सप्ताह का उच्चतम स्तर है। सोने-चांदी में लगातार तीसरे कारोबारी दिवस पर तेजी देखी गई है।
विदेशी बाजारों से दोनों कीमती धातुओं को समर्थन मिला। वहां सोना हाजिर 3.55 डॉलर की मजबूती के साथ 1,278.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एक समय यह 1,289.19 डॉलर प्रति औंस के 1 दिसंबर के बाद के उच्चतम स्तर तक भी चढ़ा।
फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा चार डॉलर की बढ़त में 1,282.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 16.42 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)