नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती मांग उतरने से सोना 20 रुपए टूटकर 30565 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 85 रुपए फिसलकर 38915 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।
विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 1.35 डॉलर चढ़कर 1212.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.10 डॉलर की बढ़त में 1220.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु पर दबाव रहा।
डॉलर के टूटने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात सस्ता हो जाता है। इससे सोने की मांग बढ़ती है और कीमत बढ़ती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.01 डॉलर चमककर 15.37 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)