नई दिल्ली। स्थानीय मांग कमजोर रहने तथा वैश्विक स्तर पर गिरावट से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 120 रुपए टूटकर 29,530 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया, वहीं चांदी गत दिवस के 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।
विदेशी बाजारों में भी सोना फिसला है जबकि चांदी में टिकाव रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1,267.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। हालांकि भविष्य में कीमतों में तेजी की उम्मीद में दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1.50 डॉलर चढ़कर 1,274.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में लौटी मजबूती से सोने पर दबाव पड़ा है। इससे मंगलवार को इसमें नरमी रही, हालांकि कुल मिलाकर पीली धातु के लिए परिदृश्य सकारात्मक हैं। डॉलर अब भी ढाई साल के निचले स्तर के करीब बना हुआ है। साथ ही अमेरिकी-रूस संबंध, उत्तर कोरिया तथा वेनेजुएला की तनावग्रस्त राजनीतिक स्थितियों और अमेरिका में ट्रंप सरकार को लेकर बनी अनिश्चितता से निकट भविष्य में पीली धातु में तेजी के आसार हैं। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 16.77 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। (वार्ता)