नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में जारी उठापटक के बीच मांग सुस्त होने के बावजूद घरेलू बाजार में रुपए पर बने दबाव से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 10 रुपए चढ़कर 31580 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी 310 रुपए टूटकर 40600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.37 फीसदी गिरकर 1251.54 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.16 फीसदी की बढ़त लेकर 1253.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी 0.33 प्रतिशत की बढ़त लेते हुए 16 डॉलर प्रति औंस बोली गई।