भारत में सोने की कीमत में सोमवार को भारी गिरावट देखी गई। भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत बीते एक हफ्ते से उछाल पर थी, लेकिन हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के साथ हुई है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के मुताबिक सोना 48,076 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है। चांदी 0.4 प्रतिशत यानी 274 रुपए की गिरावट के साथ 68045 रुपए प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों सपाट स्तर पर हैं। शुक्रवार को लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट के बाद हाजिर सोना 0.1 फीसदी बढ़कर 1,812.83 डॉलर प्रति औंस हो गया था।
अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.6 प्रतिशत गिरकर 25.50 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि प्लैटिनम 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,100.55 डॉलर पर आ गया।