Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (18:29 IST)
Gold & Silver Prices Surge : राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 350 रुपए की तेजी के साथ 81,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी की कीमत 1,500 रुपए के उछाल के साथ एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम के भाव को पार कर गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है।
 
चांदी की कीमतों में लगातार 5वें दिन बढ़त जारी रही और यह 1,500 रुपए के उछाल के साथ 1.01 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। शुक्रवार को चांदी की कीमत 99,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं।
 
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और पूर्णकालिक निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा कि चांदी में जारी तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक मांग है। इसके अलावा आभूषण और चांदी के बर्तन खंड के कारण भी तेजी आई है।
इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 350 रुपए चढ़कर 80,600 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सर्राफा कारोबारियों ने सोने की कीमतों में उछाल की वजह त्योहारी और शादी-विवाह के मौसम में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी में आई तेजी को बताया।
 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाला सोने का अनुबंध 208 रुपये बढ़कर 78,247 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध का भाव 882 रुपए या 0.91 प्रतिशत उछलकर 98,330 रुपए प्रति किलोग्राम के उच्चस्तर पर पहुंच गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान बनने की आशंका, तटरक्षक बल अत्यधिक सतर्क