Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gold Prices : नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, 70000 रुपए से कुछ कदम दूर

दूसरी बार रिकॉर्ड स्तर पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold Prices : नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, 70000 रुपए से कुछ कदम दूर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (19:39 IST)
Gold-Silver Rates Today : वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 830 रुपए के उछाल के साथ 69,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
 
यह दूसरा मौका है जब इस सप्ताह सोने के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 68,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
 
चांदी की कीमत भी 1,700 रुपए के जोरदार उछाल के साथ 80,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने की कीमत (24 कैरेट) 69,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी जो पिछले बंद भाव से 830 रुपए की बढ़त है।’’
 
विदेशी बाजार, कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,275 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 20 डॉलर मजबूत है।
 
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में ईबीजी - जिंस एवं मुद्रा शोध के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा, ‘‘शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतें 2,300 डॉलर प्रति औंस के पार जाने के साथ एक और सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं, जबकि एमसीएक्स के वायदा कारोबार में यह लगभग 69,500 रुपए तक पहुंच गया, क्योंकि पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका के बीच सुरक्षित-निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ रही है।’’
 
उन्होंने कहा कि हाल ही में उम्मीद से अधिक मजबूत आर्थिक आंकड़े आने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के समय को लेकर अनिश्चितता है, जिससे सर्राफा कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है।’’
 
इसके अलावा चांदी भी बढ़त के साथ 26.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले सत्र में यह 25.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान में 1 करोड़ लोगों के गरीबी रेखा के नीचे जाने की आशंका, World Bank ने जारी की रिपोर्ट