Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Income Tax Return : आयकरदाताओं के लिए खुशखबरी, सितंबर तक बढ़ाई गई ITR फाइल करने की अंतिम तारीख

हमें फॉलो करें Income Tax Return : आयकरदाताओं के लिए खुशखबरी, सितंबर तक बढ़ाई गई ITR फाइल करने की अंतिम तारीख
, गुरुवार, 20 मई 2021 (19:20 IST)
नई दिल्ली। आयकरदाताओं के लिए अच्छी खबर है। आयकर विभाग (Income Tax) ने गुरुवार को बड़ी घोषणा करते हुए असेसमेंट ईयर 2021-22 की पर्सनल इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) भरने की मियाद को बढ़ा दिया है। पहले इसकी डेडलाइन 31 जुलाई 2021 थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 सितंबर 2021 कर दिया गया है।
 
फॉर्म 16 के लिए भी समय सीमा बढ़ी : नियोक्ताओं द्वारा कर्मचारियों को फॉर्म 16 जारी करने की समय सीमा एक महीने के लिए 15 जुलाई 2021 तक बढ़ा दी गई है।

टैक्स ऑडिट रिपोर्ट और ट्रांसफर प्राइसिंग सर्टिफिकेट दाखिल करने की नियत तारीख को क्रमशः 31 अक्टूबर और 30 नवंबर तक एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।

विलंबित या संशोधित इनकम रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि अब 31 जनवरी 2022 है। इसके अतिरिक्त वित्तीय संस्थानों के लिए वित्तीय लेन-देन का स्टेटमेंट (एसएफटी) रिपोर्ट प्रस्तुत करने की समय-सीमा 31 मई 2021 से 30 जून तक बढ़ा दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

POK के अलगाववादी कश्मीर में समस्या पैदा करने की फिराक में, अपने नेताओं की चुप्पी से हैं नाराज