Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आरआईएल-ब्रुकफील्ड के 25,215 करोड़ रुपए के मोबाइल टावर सौदे को सरकार की मंजूरी

हमें फॉलो करें आरआईएल-ब्रुकफील्ड के 25,215 करोड़ रुपए के मोबाइल टावर सौदे को सरकार की मंजूरी
, मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (23:59 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी तथा कनाडा की कंपनी ब्रुकफील्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स एलपी के बीच 1.35 लाख मोबाइल टावर के बिक्री सौदे को मंजूरी दे दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी गई है।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लि. (आरआईआईएचएल) ने ब्रुकफील्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स एलपी और उसके भागीदारों के साथ दिसंबर, 2019 में टावर कारोबार की बिक्री का करार किया था। अब आरआईआईएचएल का नया नाम आरपीपीएमएसएल हो गया है।
 
टावर कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लि. और रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज लि. (आरपीपीएमएसएल) ने इस सौदे के क्रियान्वयन के लिए मास्टर सेवा करार किया था। इसके तहत रिलायंस अगले 30 साल तक नई इकाई की टावर सम्पत्ति की किरायेदार रहेगी। 31 मार्च, 2020 तक टावर कंपनी के पास 1,35,047 टावर थे। कंपनी का इरादा चालू वित्त वर्ष में इन्हें 1,74,451 तक पहुंचाने का है। अभी रिलायंस जियो इन्फोकॉम टावर साइट की एकमात्र किरायेदार है।
 
ब्रुकफील्ड ने परिचालन कर रही टावर कंपनी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। ब्रुकफील्ड के निवेश तथा दीर्घावधि के ऋण से प्राप्त राशि का इस्तेमाल रिलायंस जियो इन्फ्राटेल की मौजूदा देनदारियों तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा दिए गए कर्ज के भुगतान में किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजीव कुमार बने नए चुनाव आयुक्त