मुंबई। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए कर्ज पर ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की। यह कटौती विभिन्न परिपक्वता अवधि के कर्ज पर की गई है। इससे मकान और वाहन कर्ज सस्ते होंगे और मासिक किस्तें कम होंगी।
RBI की मौद्रिक नीति समीक्षा से एक दिन पहले यह कदम उठाया गया है। समझा जाता है कि रिजर्व बैंक ने लगातार तीन बार में रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती का पूरा लाभ बैंक ग्राहकों तक नहीं पहुंचाये जाने को लेकर नाराजगी जताई है।
कुछ बैंकों ने पिछले कुछ सप्ताह में कर्ज पर देय ब्याज दर में कटौती की है। इसमें भारतीय स्टेट बैंक भी शामिल है जिसने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है। इस कटौती के साथ एचडीएफसी बैंक का एक साल के कर्ज पर एमसीएलआर 8.60 प्रतिशत पर आ गया है।
एमसीएलआर में कटौती सभी परिपक्वता अवधि के कर्ज पर की गई है। एमसीएलआर एक दिन से लेकर तीन साल तक की अवधि के लिये होती है। आवास और वाहन जैसे दीर्घकालीन कर्ज एक साल के ब्याज से जुड़े हैं।