नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने गुरुवार को अपने डियो स्कूटर के बीएस-4 मानक 2017 संस्करण को पेश किया। इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 49132 रुपए  है।
 
									
			
			 
 			
 
 			
			                     
							
							
			        							
								
																	
									
										
								
																	
	कंपनी ने एक बयान में बताया कि नए स्कूटर में स्वचालित हेडलैंप ऑन की सुविधा भी होगी जो हर किसी परिस्थिति में दृश्यता को बेहतर रखेगा।
 
									
										
								
																	
	 
	कंपनी के बिक्री एवं विपणन उपाध्यक्ष यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि नए डियो में कई खूबियों को जोड़ा गया है और यह पहले से बेहतर है। कंपनी ने डियो का पहला मॉडल 2002 में बाजार में उतारा था। (भाषा)