सोने और चांदी की खरीद करने वालों के लिए खुशखबरी है। सोने और चांदी की कीमतों में जहां पिछले कुछ दिनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था, वहीं आज एक बार फिर इनकी कीमतों में हल्की गिरावट आई है। इस बीच सोने के भाव में 878 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी में 3202 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है।
खबरों के अनुसार, भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट आई है। वहीं चांदी की कीमतों में भी कमी दर्ज की गई है।कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है।
इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 878 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई है, जबकि चांदी के भाव में 3202 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है।
गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें। हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जितना आभूषण पर लिखा है।