Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हुंडई की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hyundai car market car maker
, सोमवार, 1 अगस्त 2016 (16:47 IST)
नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार निर्माता एवं सबसे बड़ी कार निर्यातक कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री जुलाई में 12.9 प्रतिशत बढ़कर 41,201 पर पहुंच गई। पिछले साल जुलाई में उसने भारतीय बाजार में 36,503 कारें बेची थीं।
कंपनी ने आज बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि उसका निर्यात भी पांच प्रतिशत बढ़कर जुलाई 2015 के 13,908 की तुलना में 14,201 पर पहुंच गया। इस प्रकार घरेलू बिक्री एवं निर्यात मिलाकर आलोच्य महीने में उसने 55,807 कारें बेचीं जो पिछले साल जुलाई के 50,411 की तुलना में 10.7 प्रतिशत अधिक है।
 
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने आंकड़ों पर जारी प्रतिक्रिया में कहा कि ग्रांड आई10, इलीट आई20 और क्रेटा की जबरदस्त बिक्री के दम पर 41,201 इकाई की बिक्री के साथ हुंडई दीर्घकालीन मजबूत वृद्धि बरकरार रखने में कामयाब रही है। अच्छे मानसून, कम मुद्रास्फीति, कम ब्याज दर और ईंधन की कीमतों में गिरावट के कारण बाजार में ग्राहकों की अवधारणा में सुधार दिख रहा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना 360 रुपए और चांदी 400 रुपए कमजोर