Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हुंडई की बिक्री 3.57 फीसदी बढ़ी

हमें फॉलो करें हुंडई की बिक्री 3.57 फीसदी बढ़ी
, सोमवार, 1 मई 2017 (20:38 IST)
नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने इस साल अप्रैल में 3.57 फीसदी वृद्धि के साथ 56,368 वाहनों की बिक्री की। हुंडई ने अप्रैल में 11,610 वाहन निर्यात किए जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान बिके 12,069 वाहन से 3.8 फीसदी कम है।
 
कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसने अप्रैल, 2016 में 54,420 वाहन बेचे थे। कंपनी के अनुसार उसकी घरेलू बिक्री इस महीने 5.68 प्रतिशत वृद्धि के साथ 44,758 रही जबकि सालभर पहले यह 42,351 थी।
 
हुंडई ने अप्रैल में 11,610 वाहन निर्यात किए जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान बिके 12,069 वाहन से 3.8 फीसदी कम है। बिक्री प्रदर्शन पर एचएमआईएल के बिक्री एवं विपणन निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल के मजबूत आधार पर अपनी वृद्धि की रफ्तार जारी रखी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीएसएफ में ड्रग्स के मामले में 'जीरो टालरेंस'