Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ को मिला 3.67 करोड़ रुपए का GST नोटिस, कंपनी ने की अपील दायर

Advertiesment
हमें फॉलो करें ICICI Prudential Life Insurance

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 (19:33 IST)
ICICI Prudential Life Insurance gets GST notice: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential Life Insurance) ने कहा है कि जीएसटी आयुक्त (Appeal) ने करीब 3.67 करोड़ रुपए की कर मांग को बरकरार रखने का आदेश दिया है। मुंबई में केंद्रीय माल और सेवा कर (CGST) अधिकारियों ने 2 जुलाई 2024 को इस संबंध में एक आदेश पारित किया था। आदेश में सेवा कर क्रेडिट का हिस्सा देने से इंकार कर दिया गया जिसे कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-2018 में जीएसटी शुरू होने पर इस व्यवस्था में स्थानांतरित कर दिया था। इसके बाद कंपनी ने आयुक्त (अपील) के समक्ष अपील दायर की थी।ALSO READ: ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, जीएसटी नोटिसों पर लगी रोक
 
कंपनी सक्षम प्राधिकार के समक्ष अपील दायर करेगी : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को 17 अप्रैल को सीजीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क (अपील), मुंबई के आयुक्त से कर मांग को बरकरार रखने का आदेश मिला है। इस आदेश में 1.83 करोड़ रुपए से अधिक की जीएसटी देनदारी और इतनी ही राशि का जुर्माना शामिल है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने कहा कि कंपनी उक्त आदेश के खिलाफ सक्षम प्राधिकार के समक्ष अपील दायर करेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में हुई वृद्धि, 1.57 अरब डॉलर बढ़कर हुई 677.83 अरब डॉलर