Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब करदाताओं को मिलेगा टीडीएस कटौती का एसएमएस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Income tax payers
नई दिल्ली , सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 (23:20 IST)
नई दिल्ली। देशभर के करीब ढाई करोड़ वेतनभोगी करदाताओं को उनकी तिमाही टीडीएस कटौती के बारे में आयकर विभाग से एसएमएस भेजकर सजग किया जाएगा।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वेतनभोगी तबके के लिए उनकी स्रोत पर कर कटौती यानी टीडीएस के बारे में एसएमएस अलर्ट सेवा की आज शुरुआत की। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) जल्द ही इस सुविधा को मासिक आधार पर भी चलाएगी।
 
जेटली ने इस सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वेतनभोगी तबका अपनी आय पर दो बार कर नहीं दे सकता है और न ही वह कर भुगतान को लेकर विवाद में पड़ना चाहता है इसलिए उन्हें उनकी टीडीएस कटौती के बारे में लगातार अद्यतन रखने की जरूरत है।
 
जेटली ने कहा, इससे करदाताओं को फायदा होगा, उन्हें प्रौद्योगिकी के इस तरह इस्तेमाल से सूचना उपलब्ध होगी और वह अपनी वेतन पर्ची के साथ एसएमएस पर मिली जानकारी का मिलान कर सकेंगे। साल के आखिर में वह किसी भी संभावित कर देनदारी के बारे में अवगत होंगे। 
 
जेटली ने सीबीडीटी से कहा कि टीडीएस जानकारी के मेल नहीं खाने से संबंधित शिकायतों के निपटारे की प्रणाली को ऑनलाइन करें ताकि करदाता को कर विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ें। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'सीमा विवाद' पर चीन ने दी अमेरिका को चेतावनी