Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत ने किया चीनी मोबाइल कंपनियों को समर्थन का वादा

हमें फॉलो करें भारत ने किया चीनी मोबाइल कंपनियों को समर्थन का वादा
, शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (22:27 IST)
नई दिल्ली। सरकार चीन की उन कंपनियों को पूरा समर्थन देगी जो देश में बढ़ती मांग को देखते हुए यहां मोबाइल विनिर्माण संयंत्र लगाना चाहती हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह बात कही।
 
इलेक्‍ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव अरणा सुंदरराजन ने आज कहा, चीनी विनिर्माता कंपनियों और भारतीय कंपनियों के बीच इस क्षेत्र में काफी संभावनाए मौजूद हैं। जो भी यहां आना चाहते हैं और भारत में हमारे साथ भागीदारी करना चाहते हैं, हम उन्हें हर तरह का समर्थन देंगे, चाहे यह केन्द्र सरकार के स्तर पर हो अथवा राज्य सरकार के स्तर पर हो। 
 
सुंदरराजन यहां ‘भारत चीन मोबाइल फोन एवं एक्ससरीज मैन्युफैक्चर्स समिट’ में बोल रही थीं। हम उन भागीदारों का स्वागत करेंगे जो भारत में आकर यहां विनिर्माण करेंगे। उन लोगों के लिए  जो भारत को केवल एक बाजार के तौर पर देखते हैं और जो भारत को एक भागीदार के रूप में चुनते हैं उनके लिए  यहां पूरी तरह से अलग-अलग क्षेत्र हैं। 
 
उन्होंने कहा कि भारत में इस समय 28 करोड़ स्मार्टफोन का बाजार है और सरकार का इरादा है कि प्रत्‍येक भारतीय की स्मार्टफोन तक पहुंच हो।
 
उन्होंने कहा कि भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और यहां अब नीतियां भी स्थिर हैं जो कि देश को निवेश के लिहाज से एक बेहतर और गतिशील स्थान बनातीं हैं। (भाषा)

5
Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अगर कालेधन के खिलाफ होता 'लक्षित हमले' जैसा अभियान : मोदी