Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत का कॉर्पोरेट यात्रा क्षेत्र 20.8 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान, डेलॉयट की रिपोर्ट में खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें first time air travel tips

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (19:34 IST)
corporate travel : भारत के 10.6 अरब डॉलर से अधिक के कॉर्पोरेट यात्रा (corporate travel) क्षेत्र के वित्त वर्ष 2029-30 तक 10.1 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़कर 20.8 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। मुंबई में जारी डेलॉयट की एक रिपोर्ट (Deloitte reports) में कहा गया है कि प्रौद्योगिकी-सक्षम, व्यक्तिगत और टिकाऊ समाधान से कॉर्पोरेट यात्रा क्षेत्र को रफ्तार मिलेगी।

 
डेलॉयट की रिपोर्ट  (भारत के कॉर्पोरेट यात्रा बाजार की खोज: बाजार की गतिशीलता, टीएमसी और उपयोगकर्ता वरीयताओं को समझना) 45 से अधिक यात्रा प्रबंधकों के साक्षात्कार और विभिन्न उद्योगों और अलग-अलग आकार के संगठनों के 160 से अधिक कॉर्पोरेट यात्रियों के सर्वेक्षण पर आधारित है।

 
भारत का कॉर्पोरेट यात्रा क्षेत्र 10.6 अरब डॉलर से अधिक का : रिपोर्ट कहती है कि बदलाव के चरण में प्रवेश करते हुए काम करने के नए तरीकों और प्रौद्योगिकी बदलाव पर दांव लगाते हुए भारत का कॉर्पोरेट यात्रा क्षेत्र 10.6 अरब डॉलर से अधिक का है और इसके 10.1 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ने और 2029-30 तक दोगुना होकर 20.8 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chattisgarh: सुकमा जिले में मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराने का दावा, सामग्रियां भी बरामद