Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटा, ADB ने 6.5 प्रतिशत किया

विकासशील एशिया तथा प्रशांत क्षेत्र में वृद्धि प्रभावित हो सकती है

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटा, ADB ने 6.5 प्रतिशत किया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (15:09 IST)
India's economic growth: एशियाई विकास बैंक (ADB) ने निजी निवेश तथा आवास मांग में उम्मीद से कम वृद्धि के कारण चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर (India's economic growth) का अनुमान 7 प्रतिशत से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया है। एडीबी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को भी 7.2 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया है।ALSO READ: वैश्विक अर्थव्यवस्था की सॉफ्ट लैंडिंग की बढ़ रही है संभावना, क्या बोलीं वित्तमंत्री सीतारमण
 
एशिया तथा प्रशांत क्षेत्र में वृद्धि प्रभावित होगी : एशियाई विकास परिदृश्य (एडीओ) की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी व्यापार, राजकोषीय तथा आव्रजन नीतियों में बदलाव से विकासशील एशिया तथा प्रशांत क्षेत्र में वृद्धि प्रभावित हो सकती है और महंगाई बढ़ सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया तथा प्रशांत क्षेत्र की अर्थव्यवस्थाओं के 2024 में 4.9 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जो एडीबी द्वारा सितंबर में लगाए गए 5 प्रतिशत के अनुमान से थोड़ा कम है।ALSO READ: मोदी का लक्ष्य भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना : गडकरी
 
एडीबी ने कहा कि निजी निवेश और आवास मांग में उम्मीद से कम वृद्धि से भारत की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। पहले भारतीय अर्थव्यवस्था के 7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान था। एडीबी ने अगले वित्त वर्ष के लिए भी वृद्धि दर के अनुमान को 7.2 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया है।ALSO READ: भारतीय अर्थव्यवस्था को लगा झटका, GDP वृद्धि दर में आई गिरावट
 
भारतीय रिजर्व बैंक ने भी चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि अनुमान को 7.2 प्रतिशत से घटाकर पिछले सप्ताह 6.6 प्रतिशत कर दिया था। केंद्रीय बैंक ने आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती तथा खाद्य पदार्थों की कीमतों में तेजी को देखते हुए मुद्रास्फीति का अनुमान भी बढ़ाकर 4.8 प्रतिशत कर दिया था। भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 7 तिमाहियों के निचले स्तर 5.4 प्रतिशत पर आ गई थी जबकि आरबीआई ने स्वयं इसके 7 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में 14 दिसंबर तक हो सकता है कैबिनेट विस्तार, शिवसेना को नहीं मिलेंगे यह 2 बड़े मंत्रालय