नई दिल्ली। विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने अपने नेटवर्क के विस्तार की घोषणा करते हुए पांच मार्गों पर 10 नई सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की। एयरलाइन ने बताया कि नई उड़ानें अगले डेढ़ में महीने शुरू की जाएंगी और ये देर शाम और तड़के के स्लॉटों में होंगी। हैदराबाद-चेन्नई मार्ग पर 10 जून से वह अपनी नौवीं दैनिक उड़ान शुरू करेगी।
हैदराबाद और रायपुर के बीच 1 जुलाई से तीसरी दैनिक उड़ान, चेन्नई और मुंबई के बीच 15 और 16 जून से छठी दैनिक उड़ान, हैदराबाद और पुणे के बीच 15 जून से दूसरी दैनिक उड़ान तथा पुणे और कोच्ची के बीच 15 जून से पहली दैनिक उड़ान शुरू की जाएगी।
इसके साथ ही 46 गंतव्यों पर उसके दैनिक उड़ानों की संख्या बढ़कर 934 हो जाएगी। यात्रियों की संख्या के हिसाब से घरेलू विमानन क्षेत्र में 40 प्रतिशत से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी वाली कंपनी के बेड़े में इस समय 134 एयरबस ए320 विमान हैं। (वार्ता)