Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

थोक मुद्रास्फीति जुलाई महीने में तेजी से बढ़कर 1.88 प्रतिशत हुई

Advertiesment
हमें फॉलो करें थोक मुद्रास्फीति जुलाई महीने में तेजी से बढ़कर 1.88 प्रतिशत हुई
, सोमवार, 14 अगस्त 2017 (15:56 IST)
नई दिल्ली। माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के पहले महीने में कुछ जिंसों के दाम बढ़ने से थोक मुद्रास्फीति जुलाई में उछलकर 1.88 प्रतिशत पर पहुंच गई। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जून 2017 में 0.90 प्रतिशत थी, वहीं जुलाई 2016 में यह 0.63 प्रतिशत थी।
 
यहां सोमवार को जारी सरकारी आंकड़े के अनुसार खाद्य वस्तुओं की कीमत जुलाई में सालाना आधार पर 2.15 प्रतिशत बढ़ी, वहीं जून में कीमत में 3.47 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
 
सब्जियों की कीमत में जुलाई महीने में 21.95 प्रतिशत का उछाल आया जबकि जून में इसमें 21.16 प्रतिशत की गिरावट आई थी, हालांकि विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई दर जुलाई में घटकर 2.18 प्रतिशत रही, जो जून में 2.27 प्रतिशत थी।
 
ईंधन और बिजली खंड में मुद्रास्फीति आलोच्य महीने में कम होकर 4.37 प्रतिशत हो गई, जो पिछले महीने में 5.28 प्रतिशत थी। सब्जी के अलावा अंडा, मांस और मछली समेत खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर आलोच्य महीने में बढ़कर 3.30 प्रतिशत पहुंच गई। फलों की मुद्रास्फीति 2.71 प्रतिशत अनाज 0.63 प्रतिशत तथा धान की महंगाई दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गई।
 
हालांकि आलू, दाल और प्याज के मूल्यों में क्रमश: 42.45 प्रतिशत, 32.56 प्रतिशत तथा प्याज में 9.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस बीच मई की थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मामूली रूप से बढ़कर 2.26 प्रतिशत हो गई जबकि पूर्व में इसके 2.17 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था। देश में जीएसटी 1 जुलाई से लागू किया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या कहते हैं स्वतंत्रता दिवस के सितारे...