Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Infosys का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 16.6 प्रतिशत बढ़ा

हमें फॉलो करें Infosys का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 16.6 प्रतिशत बढ़ा
, बुधवार, 13 जनवरी 2021 (22:07 IST)
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस का शुद्ध लाभ दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में 16.6 प्रतिशत बढ़कर 5197 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजारों से कहा कि सालभर पहले की समान अवधि में उसे 4457 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी का राजस्व 12.3 प्रतिशत बढ़कर सालभर पहले के 23092 करोड़ रुपए की तुलना में 25927 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

कंपनी ने स्थिर मुद्रा के आधार पर वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राजस्व वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 4.5 से पांच प्रतिशत कर दिया। कंपनी ने इससे पहले अक्टूबर में दो से तीन प्रतिशत राजस्व वृद्धि का अनुमान जाहिर किया था।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) सलिल पारेख ने कहा, इंफोसिस टीम ने एक और तिमाही शानदार प्रदर्शन किया है।

उपभोक्ताओं के लिए प्रासंगिक रणनीति तथा डिजिटल रूपांतरण पर ध्यान देने से बेहतर वृद्धि हासिल हुई है।कंपनी ने कहा कि उसके बड़े सौदों का कुल मूल्य 7.13 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्टल ASMI, 100 मीटर की रेंज तक लगा सकती है निशाना