Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जेट एयरवेज ने दिया हॉली डे धमाका

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jet airways
नई दिल्ली , गुरुवार, 11 मई 2017 (22:21 IST)
नई दिल्ली। छुट्टियों के मौसम के लिए जेट एयरवेज की इकाई जेटइस्केप्स ने 69 गंतव्यों के लिए हॉलीडे पैकेजों की घोषणा की है जिनकी कीमत 11,400 रुपए से शुरू है। इन पैकेजों में यात्रा और होटल में ठहरने का खर्च भी शामिल है।
 
जेट एयरवेज के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी जयराज षण्मुगम् ने कहा कि ज्यादा संख्या में लोग छुट्टियों की योजना बनाने में काफी समय खर्च करते हैं। जेटइस्केप्स हॉलीडेज रेडीमेड और कस्टमाइज्ड दोनों तरह के पैकेजों की पेशकश करता है। घरेलू गंतव्यों में जयपुर का पैकेज सबसे कम 11,400 रुपए में है जबकि अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में थाइलैंड का पैकेज सबसे कम 27,770 रुपए में है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आयोग की ईवीएम हैक करके दिखाएगी आप