नई दिल्ली। विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने मौजूदा मानसून मौसम में छोटे शहरों के लिए 14 नई सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। नई उड़ानों से घरेलू बाजार में जेट एयरवेज की पैठ और गहरी होगी।
एयरलाइन ने आज बताया कि अहमदाबाद-इंदौर मार्ग पर दोनों तरफ की उड़ानें सप्ताह में छह दिन होंगी जबकि दिल्ली-इंदौर, दिल्ली-लखनऊ, दिल्ली-जयपुर, लखनऊ-जयपुर, इंदौर-जयपुर और उदयपुर-जयपुर मार्गों पर दोनों तरफ की उड़ानें दैनिक होंगी।
उसने बताया कि इन शहरों से हवाई यात्रा के लिए बढ़ती मांग के मद्देनजर नई उड़ानें शुरू की जा रही हैं। यह इन शहरों के आर्थिक विकास को भी दर्शाता है। जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, देहरादून, उदयपुर और इंदौर जैसे शहरों से यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। नई उड़ानों से घरेलू बाजार में जेट एयरवेज की पैठ और गहरी होगी। (वार्ता)