Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

4G डाउनलोड स्पीड के मामले में Jio अव्वल, अपलोड में Vodafone

हमें फॉलो करें 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में Jio अव्वल, अपलोड में Vodafone
, मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (12:29 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने औसत 4G डाउनलोड स्पीड में एक बार फिर बाजी मार ली। जियो लगातार तीन वर्षों से अपना वर्चस्व बनाए हुए है।
 
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सितंबर माह के आंकड़ों के मुताबिक जियो की औसत डाउनलोड 
गति 19.3 एमबीपीएस मापी गई। यह गति अगस्त के मुकाबले 3.4 एमबीपीएस अधिक है। अगस्त में रिलायंस जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड 15.9 एमबीपीएस थी।
 
पिछले तीन वर्षों से रिलायंस जियो डाउनलोड स्पीड के मामले में लगातार नंबर वन 4जी ऑपरेटर बना हुआ है। ट्राई के अनुसार सितंबर में भारती एयरटेल के प्रदर्शन में मामूली सुधार आया। एयरटेल की औसत 4जी डाउनलोड 
स्पीड अगस्त के 7.0 एमबीपीएस के मुकाबले सितंबर में 7.5 एमबीपीएस रही।
 
एयरटेल के मुकाबले रिलायंस जियो की स्पीड 2.5 गुना से भी आधिक रही। वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने हालांकि अपने कारोबार का विलय कर लिया है और अब वोडाफोन आइडिया के रूप में काम कर रहे हैं पर ट्राई दोनों के आकंड़े अलग-अलग दिखाता है।
 
वोडाफोन और आइडिया नेटवर्क की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में भी मामूली सुधार दर्ज किया गया। वोडाफोन की स्पीड सितंबर में 7.9 एमबीपीएस और आइडिया की 8.3 एमबीपीएस रही। वोडाफोन और आइडिया दोनों की स्पीड सितंबर में एयरटेल से कुछ अधिक रही पर जियो के मुकाबले आधी से भी कम मापी गई।
 
सितंबर में 6.5 एमबीपीएस के साथ वोडाफोन औसत 4जी अपलोड स्पीड चार्ट में सबसे ऊपर रहा। आइडिया की 
अपलोड स्पीड थोड़ा कम 6.4 एमबीपीएस रही।
 
वहीं रिलायंस जियो और एयरटेल की सितंबर माह में औसत अपलोड स्पीड एक समान 3.5 एमबीपीएस नापी गई। ट्राई औसत गति की गणना माईस्पीड एप्लिकेशन की सहायता से एकत्र रियल टाइम आंकड़ों के आधार पर की जाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

त्योहारी सीजन में कोटा से 10 ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव