Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gold Silver prices: सोने में 250 रुपए की तेजी, चांदी 1 लाख रुपए किलो के स्तर से फिसली

सोने की कीमत 250 रुपए बढ़कर 89,350 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। हालांकि चांदी (Silver) की कीमत 500 रुपए की गिरावट के साथ 1 लाख रुपए के स्तर से नीचे 99,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold Silver prices: सोने में 250 रुपए की तेजी, चांदी 1 लाख रुपए किलो के स्तर से फिसली

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025 (19:54 IST)
Gold Silver prices: रुपए के मूल्य में गिरावट आने के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने (gold) में दूसरे दिन भी तेजी जारी रही। सोने की कीमत 250 रुपए बढ़कर 89,350 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। हालांकि चांदी (Silver) की कीमत 500 रुपए की गिरावट के साथ 1 लाख रुपए के स्तर से नीचे 99,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।
 
सोने का भाव 250 रुपए बढ़कर 88,950 रुपए प्रति 10 ग्राम : 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 250 रुपए बढ़कर 88,950 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 88,700 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 20 फरवरी को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने ने क्रमश: 89,450 रुपए और 89,050 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ था। हालांकि चांदी की कीमत 500 रुपए की गिरावट के साथ 1 लाख रुपए के स्तर से नीचे 99,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।ALSO READ: Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट
 
डॉलर इंडेक्स में उछाल के कारण चांदी में गिरावट आई : मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष-जिंस राहुल कलंत्री ने कहा कि औद्योगिक धातुओं में कमजोरी और डॉलर इंडेक्स में उछाल के कारण चांदी में गिरावट आई। डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुल्क की आशंका और औद्योगिक धातुओं पर दबाव के कारण वैश्विक शेयर बाजार भी संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में उलटफेर से निचले स्तर पर चांदी की कीमतों को समर्थन मिल सकता है।ALSO READ: Gold Rate : सोना नई ऊंचाई पर, अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, होश उड़ा देंगे 10 ग्राम के रेट
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के अनुरसार व्यापारियों को मंगलवार को जारी होने वाले सीबी उपभोक्ता विश्वास सूचकांक और रिचमंड विनिर्माण सूचकांक सहित वृहद आर्थिक आंकड़ों का इंतजार रहेगा। साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कुछ सदस्यों की टिप्पणियों का भी इंतजार रहेगा, जो सर्राफा कीमतों को दिशा प्रदान करेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश में युनूस सरकार को बड़ा झटका, स्टूडेंट लीडर नाहिद इस्लाम ने दिया इस्तीफा