Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gold Silver prices: अक्षय तृतीया से पहले सोना हुआ 1050 रुपए महंगा, चांदी भी 3500 रुपए उछली

विशेषज्ञों के अनुसार अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोने के बाजार में उत्साह है। अक्षय तृतीया भारत में सांस्कृतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। पारंपरिक रूप से इस दिन सोने की खरीद में उछाल आता है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold Silver

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (19:15 IST)
Gold Silver prices: अक्षय तृतीया से पहले आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार (bullion market) में मंगलवार को सोने (Gold) की कीमत 1,050 रुपए बढ़कर 99,450 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाने वाला अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) इस साल 30 अप्रैल को है।ALSO READ: अक्षय तृतीया पर होगी Jio Gold 24K Days से चमकेगी किस्मत, मुफ्‍त मिलेगा सोना

सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपए घटकर 98,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,100 रुपए उछलकर 99,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया जबकि पिछले दिन यह 97,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।ALSO READ: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी नहीं इन 7 शुभ चीजों को खरीदने का है महत्व
 
अब तक सोने की कीमतों में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी : इस साल अब तक सोने की कीमतों में पिछले साल 31 दिसंबर के 78,950 रुपए से 20,500 रुपए प्रति 10 ग्राम यानी 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा चांदी (Silver) की कीमतों में भी 3,500 रुपए की उछाल आई है, जो करीब 3 सप्ताह में सबसे ज्यादा है। यह मंगलवार को 1,02,000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। पिछले बाजार सत्र में चांदी का भाव 98,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमतों में 19 मार्च को 1,000 रुपए की तेजी आई थी और यह अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 1,03,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।ALSO READ: अक्षय तृतीया पर सोना या चांदी क्या खरीदना रहेगा सही?
 
अक्षय तृतीया पर सोने के बाजार में उत्साह : विशेषज्ञों के अनुसार अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोने के बाजार में उत्साह है। अक्षय तृतीया भारत में सांस्कृतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। पारंपरिक रूप से इस दिन सोने की खरीद में उछाल आता है। इसके अलावा विशेषज्ञों ने कहा कि ऊंची कीमतों के बावजूद उन्हें इस साल हल्के आभूषण की मांग में मजबूती की उम्मीद है। बाजार की मांग को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभिन्न पसंद और मूल्य श्रेणियों के अनुरूप उत्पादों का विस्तृत विकल्प प्रदान कर रहा है।ALSO READ: Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब
 
हालांकि मौजूदा मूल्य स्तर कुछ लोगों को सावधानी बरतने के लिए प्रेरित कर सकते हैं, लेकिन अक्षय तृतीया के दौरान सोने का अंतरनिहित सांस्कृतिक महत्व, एक विश्वसनीय संपत्ति के रूप में इसकी स्थायी स्थिति के साथ खरीद में निरंतर सकारात्मक गति का संकेत देता है। इस बीच विदेशी बाजारों में हाजिर सोना 1 प्रतिशत गिरकर 3,311 डॉलर प्रति औंस पर रहा। एशियाई बाजार में हाजिर चांदी 0.36 प्रतिशत बढ़कर 33.28 डॉलर प्रति औंस हो गई।
 
अक्षय तृतीया पर 16,000 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान : सोने की कीमतों में तेज उछाल के बीच अक्षय तृतीया के शुभ दिन घरेलू आभूषण बाजार में सोने और चांदी की खरीदारी में 'मिलाजुला रुख' देखने को मिलेगा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मंगलवार को यह अनुमान जताया। अखिल भारतीय आभूषण एवं स्वर्णकार महासंघ के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने 30 अप्रैल को मनाए जाने वाले अक्षय तृतीया पर 16,000 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया है।
 
कैट ने एक बयान में कहा कि इस साल अक्षय तृतीया से पहले देशभर के आभूषण बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है जिसका मुख्य कारण हाल के हफ्तों में सोने की कीमतों में तेज उछाल है। फिलहाल सोने की कीमतें 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुकी है जबकि पिछले साल अक्षय तृतीया के दिन सोने की कीमत 73,500 रुपए थी। इसी तरह चांदी के दाम 86,000 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं।
 
अरोड़ा ने कहा कि आमतौर पर अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी में उछाल देखने को मिलता है, लेकिन इस साल ऊंची कीमतों ने उपभोक्ता मांग को प्रभावित किया है। इस साल अक्षय तृतीया पर करीब 12 टन सोने की बिक्री होने की उम्मीद है जिसकी कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपए और करीब 400 टन चांदी की बिक्री होने की उम्मीद है जिसकी कीमत 4,000 करोड़ रुपए है। इस तरह कुल कारोबार करीब 16,000 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है।
 
उन्होंने कहा कि सोने और चांदी की ऊंची कीमतों के कारण ग्राहकों की खरीदारी में थोड़ी कमी आ सकती है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए का कमजोर होना और सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी ने सोने और चांदी की कीमतों में तेजी ला दी है। इसके अलावा भू-राजनीतिक तनाव और ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव के चलते भी कीमतें बढ़ी हैं। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने कहा कि देश में मौजूदा शादी के मौसम ने आभूषणों की मांग में गिरावट को रोका है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP-CG सर्किल में Jio में फिर बना नंबर वन, TRAI की रिपोर्ट, 4.5 लाख नए ग्राहक जुड़े, अनलिमिटेड ऑफर बना सबकी पसंद