Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वैश्विक बाजारों में मजबूती सोने में रही 200 रुपए की बढ़त, चांदी में भी आया 700 रुपए का उछाल

दिल्ली में हाजिर सोना 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम

हमें फॉलो करें वैश्विक बाजारों में मजबूती सोने में रही 200 रुपए की बढ़त, चांदी में भी आया 700 रुपए का उछाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 7 मई 2024 (19:24 IST)
gold and silver prices : वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के अनुरूप बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार (Bullion Market) में सोना (Gold) 200 रुपए की बढ़त के साथ 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। दिल्ली में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव चल रहा है। चांदी (Silver) में भी 700 रुपए का उछाल आया है।

 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 700 रुपए के उछाल के साथ 85,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

 
दिल्ली में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए दिल्ली में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 200 रुपए अधिक है। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,319 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था,  जो पिछले बंद भाव से 7 डॉलर की बढ़त है।

 
गांधी ने कहा कि इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती किए जाने के संकेत मिलने से सोने की कीमतों में तेजी आई। अमेरिकी नीति निर्माताओं की नरम रुख वाली टिप्पणियों ने ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को बढ़ावा दिया है।
 
हमास इजराइल युद्ध का प्रभाव : उन्होंने कहा कि इसके अलावा पश्चिम एशिया में बढ़ती भू-राजनीतिक चिंताओं ने भी सोने को समर्थन दिया। गाजा में लड़ाई को समाप्त करने के लिए हमास समर्थित संघर्षविराम प्रस्ताव को इजराइल द्वारा अस्वीकार किए जाने से सुरक्षित पनाहगाह परिसंपत्तियों की मांग बढ़ गई। चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 27.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 27.05 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया