Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Gold and Silver Market: सोने में आई 1250 रुपए की गिरावट, चांदी भी 1100 रुपए टूटी

हमें फॉलो करें Gold and Silver Market: सोने में आई 1250 रुपए की गिरावट, चांदी भी 1100 रुपए टूटी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (19:42 IST)
Gold Silver Prices : वैश्विक बाजारों में डॉलर के मजबूत होने के बीच सर्राफा की चमक फीकी पड़ने से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने (Gold) की कीमत 1,250 रुपए की गिरावट के साथ 78,150 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी (Silver) भी 1,100 रुपए गिरकर 90,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।ALSO READ: Gold-Silver Price : आज फिर सोना-चांदी हुआ सस्‍ता, जानिए कितनी आई गिरावट
 
सोने और चांदी की कीमत गिरी : अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,000 रुपए की गिरावट के साथ 79,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने की कीमत भी सोमवार के बंद स्तर 79,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से 1,250 रुपए गिरकर 77,750 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। मंगलवार को चांदी भी 1,100 रुपए गिरकर 90,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में यह 1,600 रुपए गिरकर 91,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।ALSO READ: शादी के सीजन में सोना-चांदी में आया उछाल, जानिए कितने बढ़े भाव...
 
ट्रंप की धमकी का भी पड़ा असर : विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन, मेक्सिको और कनाडा से आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी ने निवेशकों को अमेरिकी मुद्रा की ओर आकर्षित किया जबकि पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव की स्थिति में नरमी ने सोने की सुरक्षित निवेश अपील को कम कर दिया। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 13.40 डॉलर प्रति औंस या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 2,656 डॉलर प्रति औंस हो गया। एशियाई बाजार में चांदी भी 0.94 प्रतिशत बढ़कर 30.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस