नई दिल्ली। दालों के आसमान छूते दाम को काबू में लाने के लिए जमाखोरों के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई के तहत 13 राज्यों में अब तक 75000 टन के करीब दाल जब्त की गई है।
केन्द्र सरकार ने राज्यों से यह भी कहा है कि वह दाल मिलों, थोक विक्रेताओं और खुदरा व्यापारियों के साथ उचित दाम पर दाल बेचने के लिए बातचीत करें। उल्लेखनीय है कि खुदरा बाजार में अरहर दाल का भाव 210 रुपए तक बढ़ने के समाचार हैं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यों में जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी जारी है। इसके परिणामस्वरूप अब तक 74,846.35 टन दाल जब्त की गई है। आवश्यक उपभोक्ता वस्तु अधिनियम के तहत केन्द्रीय आदेश में संशोधन के बाद राज्यों में अब तक कुल 6,077 छापे मारे गए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जमाखोरों के खिलाफ छापों के बाद राज्यों से दाल के दाम में गिरावट का रुख आने की जानकारी मिली है।
यहां मिल रही है सस्ती दाल। देखें वीडियो-
अब तक जब्त की गई 74,846.35 टन दाल में से सबसे ज्यादा 46,397 टन महाराष्ट्र में जब्त की गई। इसके बाद 8,755.34 टन कर्नाटक में, 4,933.89 टन बिहार में, 4,530.39 टन छत्तीसगढ़ में, 2,546 टन तेलंगाना में, 2,295 टन मध्य प्रदेश में और 2,222 टन राजस्थान में जब्त की गई।
कृषि वर्ष 2014-15 में दालों का घरेलू उत्पादन 20 लाख टन कम रहने से देशभर में दालों के दाम चढ़ गए। कमजोर और बेमौसम वर्षा की वजह से उत्पादन कम रहा। इसके अलावा वैश्विक बाजार में भी दालों की आपूर्ति सीमित रही है। (भाषा)