Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जीवन बीमा कंपनियों का नया प्रीमियम अप्रैल में 4.6 प्रतिशत बढ़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Life Insurance Corporation
, शुक्रवार, 11 मई 2018 (23:39 IST)
मुंबई। जीवन बीमा उद्योग ने नए वित्त वर्ष की अच्छी शुरुआत की और अप्रैल के दौरान नया प्रीमियम 4.6 प्रतिशत बढ़कर 7,280 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। जीवन बीमा परिषद के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
 
 
परिषद ने शुक्रवार को कहा कि अप्रैल अंत तक नया व्यक्तिगत कारोबार 7.32 प्रतिशत बढ़कर 3,881.61 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। हालांकि इसकी तुलना में नया सामूहिक कारोबार महज 1.60 प्रतिशत की दर से बढ़ा और यह 3,398.35 करोड़ रुपए ही रहा।
 
इस दौरान नए प्रीमियम में 27.74 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ जीवन बीमा निगम शीर्ष पर बनी रही। एचडीएफसी लाइफ ने 10.53 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल को पछाड़ दूसरा स्थान हासिल कर लिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेपाली प्रधानमंत्री की पुराने नोट बदलने की मोदी से मांग