Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

5 करोड़ की एक्सट्रीम सुपर स्पोर्ट्स कार 'एवेंटाडोर एस' लांच

हमें फॉलो करें 5 करोड़ की एक्सट्रीम सुपर स्पोर्ट्स कार 'एवेंटाडोर एस' लांच
, शुक्रवार, 3 मार्च 2017 (19:48 IST)
मुंबई। इटली की सुपर कार कंपनी लम्बोर्गिनी ने एक्सट्रीम सुपर स्पोर्ट्स कार एवेंटाडोर एस शुक्रवार को लांच की है। इस कार की दिल्ली में एक्सशो रूम कीमत 5 करोड़ 1 लाख रुपए है।  इस कार की खासियत यह है कि यह मात्र 2.9 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेगी। इस कार की टॉप स्पीड 350 किलोमी‍टर प्रतिघंटा रहेगी।  
कंपनी ने कहा है कि उसकी अगले 2 साल में टू डोर खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी को दोगुना करने की योजना है। एक्सट्रीम सुपर स्पोर्ट्स कार खंड में 2 दरवाजे वाली 2 सीटी की 1,10,000 यूरो से अधिक कीमत की कारें आती हैं। देश में इसका बाजार 70 इकाई का है। लम्बोर्गिनी का दावा है कि इस खंड में 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ वह बाजार में सबसे आगे है।
 
लम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने कहा कि हमें नई एवेंटाडोर एस एलपी 740-4 कूपे के लिए उसे पेश करने से पहले जो प्रतिक्रिया मिली है उसके हिसाब से हमने फोर व्हील स्टीयरिंग प्रणाली में पहले साल के लिए अपनी बिक्री हासिल कर ली है।

अग्रवाल ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम यहां अपनी बाजार हिस्सेदारी को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर दोगुना यानी 20 से 25 प्रतिशत कर लेंगे। फोर व्हील स्टीयरिंग प्रौद्योगिकी में चारों पहिए स्टीयरिंग से नियंत्रण में रहते हैं। (वेबदुनिया/एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीआरपीएफ जवानों को मिले नए बॉडी प्रोटेक्टर