Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोबाइल पर विज्ञापन देखने के मिलेंगे पैसे

हमें फॉलो करें मोबाइल पर विज्ञापन देखने के मिलेंगे पैसे
, सोमवार, 3 अक्टूबर 2016 (23:38 IST)
नई दिल्ली। देश में मोबाइल फोनधारकों की संख्या के 1 अरब के पार पहुंचने के साथ ही इसके जरिए विज्ञापन के प्रचार-प्रसार को प्रतिबंधित किए जाने के मद्देजनर अब एक ऐसा एप 'कीटू' आया है जिस पर न सिर्फ विज्ञापन होंगे बल्कि इसे देखने वालों को भुगतान भी किया जाएगा। 

स्टार्टअप कंपनी कीटू के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरपाल सिंह चावला ने यहां बताया कि यह एक क्रांतिकारी मोबाइल एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म है, जो मोबाइल की-बोर्ड एप्लीकेशन के जरिए अपने ग्राहकों को लक्षित विज्ञापन तक पहुंचाता है, साथ ही उपभोक्ता को मौद्रिक लाभ भी देता है। 
 
उन्होंने बताया कि यह अपनी तरह का पहला ऐसा मोबाइल एप है, जो यूजर के काम में किसी प्रकार का दखल नहीं देता। इसमें यूजर्स किसी भी तरह से परेशान करने वाले और अप्रासंगिक विज्ञापन की बजाय विज्ञापनदाताओं के पुश नोटिफिकेशन विज्ञापन को देखकर पैसा कमा सकते हैं। साधारण चैट के दौरान हरसंभव उत्पाद और सेवा की पेशकश की जाएगी, जो पूरी तरह से उपभोक्ताओं की इच्छा पर निर्भर होगी।
 
उन्होंने कहा कि विज्ञापन पुश नोटिफिकेशन के रूप में भेजे जाएंगे जिन्हें उपभोक्ता अपनी इच्छा के अनुसार जब चाहे देख सकता है। नवीनतम उत्पादों और प्रचार के लिए की-बोर्ड पर एक टिकर चलेगा, जो यूजर को किसी भी तरह से परेशान नहीं करेगा। यह एक स्मार्ट और इंटेलीजेंट की-बोर्ड है जिसमें यूनिक स्टिकर भी होंगे और यह हर तरह के एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर चलता है।
 
चावला ने कहा कि इसके जरिए न सिर्फ उपभोक्ता बल्कि विज्ञापनदाताओं को उनके विज्ञापन अभियान से संबंधित जानकारियां मिलेंगी, लेकिन उपभोक्ताओं से जुड़ी जानकारियों की गोपनीयता भी सुनिश्चित की जाएगी। 
 
इस एप का इस्तेमाल करके उपभोक्ताओं की मोबाइल एडवरटाइजिंग को लेकर धारणा बदल जाएगी, क्योंकि यह एक अनोखा एप है, जहां नोटिफिकेशन के जरिए आए विज्ञापन देखकर सीधे नकद कमा सकते हैं। 
 
कंपनी ने विज्ञापन देखकर अर्जित किए गए पैसों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए पेटीएम और मोबिक्विक के साथ करार किया है। अभी सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में यह उपलब्ध होगा और अगले वर्ष इसे राष्ट्रीय स्तर पर कंपनी पेश करेगी। (वार्ता) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गांधीजी के संदेश पर आधारित एलबम लांच