Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बैंक शेयरों में घटा म्यूचुअल फंड निवेश, यह सेक्टर अब भी निवेशकों की पहली पसंद

हमें फॉलो करें बैंक शेयरों में घटा म्यूचुअल फंड निवेश, यह सेक्टर अब भी निवेशकों की पहली पसंद
नई दिल्ली , रविवार, 21 अक्टूबर 2018 (14:29 IST)
नई दिल्ली। शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच म्यूचुअल फंड द्वारा बैंक शेयरों में किया गया निवेश सितंबर में 21,600 करोड़ रुपए गिरकर 1.88 लाख करोड़ रुपए रह गया। यह 3 महीने का न्यूनतम स्तर है। हालांकि आम निवेशकों में अभी भी बैंक शेयर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। 
 
सेबी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर अंत तक बैंकों के शेयरों में म्यूचुअल फंड का कुल निवेश 1,88,620 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले महीने में यह आंकड़ा 2,10,251 करोड़ रुपए पर था। यह जून के बाद का सबसे न्यूनतम स्तर है। जून में इक्विटी फंड का बैंक शेयरों में निवेश 1.87 लाख करोड़ रुपए था। मई में यह 1.89 लाख करोड़ रुपए रहा था।
 
समीक्षाधीन अवधि के दौरान बंबई शेयर बाजार का बैंकिंग सूचकांक करीब 12 प्रतिशत गिर गया है वहीं सेंसेक्स में 6 प्रतिशत से थोड़ी अधिक गिरावट दर्ज की गई है।
 
बैंक शेयरों में म्यूचुअल फंड का निवेश गिरने के बाद भी यह पसंदीदा विकल्प बना हुआ है। इसके बाद वित्तीय सॉफ्टवेयर (87,519 करोड़ रुपए), सॉफ्टवेयर (88,453 करोड़ रुपए), टिकाऊ उपभोग की वस्तुएं (71,072 करोड़ रुपए) और वाहन (46,920 करोड़ रुपए) शेयरों का नंबर आता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली की हवा बेहद खराब, और भी बिगड़ेंगे हालात, जारी हुआ अलर्ट