Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Mutual Funds सर्तक, ऋणपत्रों से निकाले 5000 करोड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mutual Funds सर्तक, ऋणपत्रों से निकाले 5000 करोड़
, रविवार, 1 दिसंबर 2019 (12:53 IST)
नई दिल्ली। म्यूचुअल फंडों (Mutual Funds) ने इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान ऋणपत्रों से पांच हजार करोड़ रुपए की निकासी की है। इस दौरान मुख्य रूप से तरल तथा ऋण जोखिम वाली सम्पत्तियों (अधिक जोखिम वाली ऋण प्रतिभूतियों) से भारी निकासी की गए।
 
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों से यह खुलासा हुआ। हालांकि ऋणपत्रों से पूंजी निकासी के बाद भी आलोच्य तिमाही के दौरान म्यूचुअल फंडों का संपत्ति आधार एक लाख करोड़ रुपए से थोड़ा बढ़कर 1.01 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
 
म्यूचुअल फंडों ने सितंबर तिमाही के दौरान तरल प्रतिभूतियों में लगाए गए कोष से 15,862 करोड़ रुपए तथा ऋण जोखिम वाली प्रतिभूतियों से 8,032 करोड़ रुपए निकाले। हालांकि इस दौरान म्यूचुअल फंडों ने कॉरपोरेट बांड में करीब 6,717 करोड़ रुपए तथा बैंकिंग एवं सार्वजनिक उपक्रम के ऋणपत्रों में 10,749 करोड़ रुपए लगाये। इस तरह उन्होंने ऋणपत्रों से 5,061 करोड़ रुपए की निकासी की।
 
इससे पहले अप्रैल-जून तिमाही में म्यूचुअल फंडों ने ऋणपत्रों में शुद्ध रूप से 19,700 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश किया था।
 
आलोच्य तिमाही के दौरान निवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंडों में 24 हजार करोड़ रुपए निवेश किए। यह जून तिमाही की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है। इस श्रेणी में निवेश बढ़ने का मुख्य कारण एफपीआई अधिशेष को वापस लेना, कॉरपोरेट करों में कटौती होना तथा आने वाले समय में अन्य सुधारों की उम्मीद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संजय राउत का बड़ा बयान, फडणवीस की जल्दबाजी 80 घंटे में भाजपा को ले डूबी