Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इक्विटी में घटा म्यूचुअल फंडों का निवेश

हमें फॉलो करें इक्विटी में घटा म्यूचुअल फंडों का निवेश
नई दिल्ली , रविवार, 9 अप्रैल 2017 (12:44 IST)
नई दिल्ली। शेयर बाजारों में उतार चढ़ाव के बीच म्यूचुअल फंड प्रबंधकों का शेयर बाजारों में निवेश 2016-17 में 27 प्रतिशत घटकर लगभग 51,000 करोड़ रुपए रह गया।
 
भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने 2016-17 में शेयर बाजारों में 51,352 करोड़ रुपए का निवेश किया। जबकि पूर्व वित्त वर्ष में यह निवेश 70,130 करोड़ रुपए रहा था। वहीं 2014-15 में फंड प्रबंधकों ने शेयर बाजारों में लगभग 41,000 करोड़ रुपए का निवेश किया था।
 
निवेश पोर्टल फंड्सइंडिया डाट काम के श्रीकांत मीनाक्षी ने कहा, '2015-16 की तुलना में 2016-17 में इक्विटी बाजार में अधिक उतार चढ़ाव देखने को मिला।' इक्विटी के अलावा फंड प्रबंधकों ने ऋण बाजारों में भी 3.14 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया।
 
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि म्यूचुअल फंड उद्योग वृद्धि की उड़ान भरने की तैयारी में है। भारतीय निवेशक इक्विटी में निवेश की तैयारी में हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एम्स की तर्ज पर इंदौर और भोपाल में खुलेंगे अस्पताल : नायक