Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बैंक खाताधारकों के लिए नियम में यह बड़ा बदलाव करने जा रही है सरकार

हमें फॉलो करें बैंक खाताधारकों के लिए नियम में यह बड़ा बदलाव करने जा रही है सरकार
, शनिवार, 6 जुलाई 2019 (16:09 IST)
नई दिल्ली। अगर आपका बैंक में खाता है तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। अब आपकी इजाजत के बिना आपके बैंक खाते में कोई भी व्यक्ति नकद पैसा जमा नहीं करवा पाएगा।
 
शुक्रवार को बजट प्रस्तुत करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नियमों में बदलाव की बात कही थी। वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा था कि सरकार बैंक खातों की सुरक्षा के लिए नए नियम ला सकती है। वर्तमान में खाताधारक के बैंक खाते अन्य व्यक्ति पैसा जमा करवा सकता है।
 
कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक में जाकर या फिर किसी खाताधारक के खाते में कैश डिपॉजिट मशीन से नकद जमा कर सकता है। इसके लिए उसे खाताधारक की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए उसे सिर्फ व्यक्ति के खाते का 15 अंक की खाता संख्या डालनी होगी। फंड ट्रांसफर के दूसरे चैनल के प्रयोग से भी ऐसा करना किया जा सकता है।
 
नोटबंदी के बाद बैंक खातों में नकदी जमा होने की जानकारी सामने आई थी। इनमें ज्यादातर खाते जनधन योजना के थे। इन खातों में पैसा जमा करने वालों की कोई जानकारी नहीं थी।
 
वितमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा था कि सरकार खाताधारकों को सशक्त बनाने के लिए जरूरी कदम उठाएगी। अभी उनके बैंक अकाउंट में अन्य व्यक्ति के कैश डिपॉजिट करने को लेकर उनका कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी बैंकों के कामकाज में सुधार के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बजट इफेक्ट, सोना इससे पहले कभी नहीं हुआ इतना महंगा