Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोटबंदी के बाद सरकार को उठाना चाहिए यह कदम

हमें फॉलो करें नोटबंदी के बाद सरकार को उठाना चाहिए यह कदम
वाशिंगटन , शनिवार, 22 अप्रैल 2017 (17:20 IST)
वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने कहा कि नोटबंदी का असर समाप्त हो रहा है। इसके साथ ही उसने अप्रचलित नोटों की जगह पर नई मुद्रा तेजी से प्रचलन में लाने पर जोर दिया है ताकि लेन-देन बढ़े।
 
आईएमएफ के उप निदेशक (एशिया व प्रशांत विभाग) केनेथ कांग ने कहा कि ‘हमें इस बात के संकेत दिख रहे हैं कि नोटबंदी का असर समाप्त हो गया है। कुछ अनुमानों के अनुसार लगभग 75 प्रतिशत नकदी बदल दी गई है। औद्योगिक उत्पाद व पीएमआई के ताजा सूचकांक भी काफी अच्छे रहे। कांग ने कहा कि यह संगठन अवैध वित्तीय लेन-देन के खिलाफ भारत सरकार के प्रयासों का समर्थन करता है।
 
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में नकदी बहुत महत्वपूर्ण पहलू है इसलिए नई मुद्रा को जल्द से जल्द परिचालन में लाना चाहिए इससे न केवल लेन-देन फिर से बढ़ेगा बल्कि आम परिवारों की क्रयशक्ति भी लौटेगी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी ‘आश्चर्यजनक’ कदम था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्लोरिडा सिनेटर ने जातिसूचक शब्द कहे, इस्तीफा दिया