Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओला ने 10 शहरों में पेश की 'प्राइम एसयूवी'

हमें फॉलो करें ओला ने 10 शहरों में पेश की 'प्राइम एसयूवी'
, रविवार, 21 अगस्त 2016 (21:45 IST)
नई दिल्ली। परिवहन एप ओला ने अपने प्लेटफार्म पर प्राइम श्रेणी में टोयोटा इनोवा, निसान इवालिया तथा शेवरले एन्जॉय जैसे वाहनों को जोड़ा है। इस सेवा का लाभ उन यात्रियों को होगा, जो समूह में यात्रा करते हैं। प्राइम एसयूवी विकल्प का आधार किराया (बेस) 80 रुपए से शुरू होगा। इसमें एक साथ छह लोग यात्रा कर सकेंगे।
ओला के वरिष्ठ निदेशक विपणन संचार आनंद सुब्रमण्यन ने कहा, हमने जाना है कि हमारे 'प्राइम' ग्राहक अधिक विकल्प चाहते हैं, विशेष रूप से तब जबकि वे समूह में यात्रा करते हैं। यदि वे एयरपोर्ट जा रहे हैं तो उन्हें बड़ी गाड़ी की जरूरत होती है। सामान रखने के लिए उन्हें अधिक जगह की जरूरत होती है। छह सीटों की प्राइम एसयूवी में ऑटो कनेक्ट वाईफाई की सुविधा भी होगी। 
 
उन्होंने कहा, हमने प्राइम एसयूवी सेवा 10 शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और जयपुर में शुरू की है। प्राइम एसयूवी के तहत बेस किराया 80 से 150 रुपए होगा। इसमें प्रत्‍येक किलोमीटर का किराया 10 से 18 रुपए तथा यात्रा के समय का शुल्क शहर के आधार पर एक से दो रुपए प्रति मिनट होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिशेल स्टार्क का सबसे तेज 100 वनडे विकेट का फर्राटा