नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ समय से प्याज की कीमतों में हो रही वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने अब इसके आयात का निर्णय किया है।
मूल्य स्थिरीकरण कोष प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने की। इसमें सरकारी एजेंसियों के माध्यम से प्याज का आयात करने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा दिल्ली और अन्य उत्पादक राज्यों से नेफेड 10 हजार टन और एसएफएसी दो हजार टन प्याज की खरीद करेगा तथा इसकी आपूर्ति उपभोक्ता राज्यों में की जायेगी ताकि कीमतें नियंत्रित की जा सकें।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सप्ताह से राजधानी दिल्ली और देश के अन्य स्थानों में प्याज की खुदरा कीमत 50 से 60 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। (वार्ता)