Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑनलाइन शॉपिंग डिस्काउंट से ग्राहकों को भारी फायदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Online shopping
, सोमवार, 3 अक्टूबर 2016 (20:15 IST)
त्योहारों का सीज़न शुरू हो चुका है और अगर आप कुछ भी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग में अब दिवाली तक भारी-भरकम छूट आपको मिल सकती है। अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर ढेरों ऐसे ऑफर चल रहे हैं, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं। तो कुछ भी खरीदने से पहले एक नज़र ऑनलाइन शॉपिंग ऑफर पर ज़रूर डाल लें। 
एक बात ध्यान रखें कि डिजिटल युग में चीज़ों की कीमतें भी जल्दी बदलती हैं और कोई भी ऑफर आने पर तेज़ी से ब्रिकी होती है तो अगर आप इस आलेख में कोई ऑफर देखें तो हो सकता है कि वह एक्पायर हो चुका हो या वह सामान स्टॉक में न हो। आइए देखते हैं कुछ फायदे को सौदे जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं। 
 
मोबाइल फोन 

1.  मोटो जी प्लस 32 जीबी (फोर्थ जनरेशन) 
कीमत : रुपए 13499 (विक्रय मूल्य रुपए 15000)
कहां उपलब्ध : अमेजन
 
2.  सैमसंग गैलेक्सी ऑन 8 
कीमत : रुपए 14990 (विक्रय मूल्य रुपए 15990)
कहां उपलब्ध : फ्लिपकार्ट 
 
3.  लेको ली 2
कीमत : रुपए 10499 (विक्रय मूल्य रुपए 11999)  
कहां उपलब्ध : फ्लिपकार्ट
 
4. एप्पल आईफोन 6 
कीमत : रुपए 29990 (विक्रय मूल्य रुपए 39000)
कहां उपलब्ध : फ्लिपकार्ट
 
टीवी 
 
5. पैनोसोनिक 40 इंच फुल एचडी एलईडी
कीमत : रुपए 26990 (विक्रय मूल्य रुपए 47500)  
कहां उपलब्ध : स्नेपडील
  
6. वीयू 32 इंच एचडी रेडी एलईडी 
कीमत : रुपए 11990 (विक्रय मूल्य 16000) 
कहां उपलब्ध : फ्लिपकार्ट

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंसल परिवार के 30 बैंक लॉकर्स