नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम बाजार में तेजी के मद्देनजर घरेलू सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार क्रमश: 1.29 रुपए और 97 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की। पेट्रोल की कीमत में पिछले एक महीने में यह तीसरी और डीजल में एक पखवाड़े में यह दूसरी वृद्धि है।
खुदरा बिक्री मूल्यों में यह बढ़ोतरी आज मध्यरात्रि से लागू होगी। विभिन्न राज्यों में लगने वाले शुल्कों के कारण स्थानीय स्तर पर इनके बिक्री मूल्य में वृद्धि कमबेशी हो सकती है। दिल्ली में वैट कर सहित पेट्रोल के खुदरा मूल्य में 1.66 रुपए और डीजल के मूल्य में 1.14 रुपए की वृद्धि होगी। दिल्ली में अब पेट्रोल की दर 70.60 रुपए और डीजल की 57.82 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। इससे पहले 17 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत 2.21 रुपए और डीजल की कीमत 1.79 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई थी। तब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.94 रुपए और डीजल की कीमत 56.68 रुपए प्रति लीटर हो गई थी।
महंगा हुआ सिलेंडर : सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर बीती मध्य रात्रि से 2 रुपये तथा बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर एक रुपए प्रति सिलेंडर महंगे हो गए। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमत अब 2 रुपए बढ़कर 434.71 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई जबकि पहले यह 432.71 रुपए थी।
कोलकाता में इसकी कीमत 434.71 रुपए से बढ़कर अब 436.71 रुपए, मुम्बई में 463.91 रुपए से बढ़कर 465.88 रुपये और चेन्नई में 420.21 रुपए से बढ़कर 422.21 रुपए हो गई है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर अब दिल्ली में 584 रुपये की बजाय 585 रुपए, कोलकाता में 605 रुपए से बढ़कर 606 रुपए, मुम्बई में 587 रुपए की बजाय 588 रुपए तथा चेन्नई में 593.50 रुपए की जगह 594 रुपए प्रति सिलेंडर मिलेंगे।
19 किलोग्राम वजन वाले सिलेंडरों के दाम दिल्ली में 1,054.50 रुपए प्रति सिलेंडर तथा कोलकाता में 1,116.00 रुपए प्रति सिलेंडर पर पूर्ववत स्थिर हैं। मुम्बई में इसकी कीमत 1,111.50 रुपए से बढ़कर अब 1,112.00 रुपए और चेन्नई में 1231.50 रुपए से 1233.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। (भाषा/वार्ता)