नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों एक दिन बाद आज पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर बढ़ोतरी की। देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। यहां पेट्रोल 108.07 रुपए और डीजल 100.82 प्रति लीटर मिल रहा है। मध्यप्रदेश के 8 शहरों में पेट्रोल के दाम 107 रुपए प्रति लीटर से अधिक है।
मध्यप्रदेश के अनुपपुर, शहडोल, बालाघाट, रीवा, सिवनी, सतना, पन्ना और श्योपुर में पेट्रोल के दाम 107 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा है। यहां डीजल के दाम भी 98 रुपए प्रति लीटर के पार हो गए। अनुपपुर में तो पेट्रोल 108 रुपए प्रति लिटर से भी पार चला गया।
देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 27 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ। इससे मुंबई में पेट्रोल 103 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया। चेन्नई में भी पेट्रोल पहली बार 98 रुपए प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया। दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल 97 रुपए प्रति लीटर के बिल्कुल करीब है।
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे बढ़कर 96.93 रुपए और डीजल की कीमत 28 पैसे बढ़कर 87.69 रुपए प्रति लीटर पर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.70 रुपए और डीजल की कीमत 2.54 रुपए बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपए और डीजल 4.42 रुपए महँगा हुआ था।
मुंबई में पेट्रोल का मूल्य 26 पैसे और डीजल का मूल्य 30 पैसे बढ़ा। वहाँ एक लीटर पेट्रोल 103.08 रुपए का और डीजल 95.14 रुपए का हो गया है।
चेन्नई में पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 98.14 रुपए का और डीजल 27 पैसे महँगा होकर 92.31 रुपए का बिका। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 26 पैसे और डीजल की 29 पैसे बढ़ी। आज वहां पेट्रोल 96.84 रुपए और डीजल 90.54 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।