नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने शु्क्रवार को भी देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल कीमतें बरकरार रखी हैं। पेट्रोलियम ईंधन के दाम 3 महीने से भी ज्यादा समय से स्थिर बने हुए हैं। हालांकि नोएडा, गुरुग्राम, लखनऊ, पटना सहित कई छोटे शहरों में पेट्रोल-डीजल कीमतों में मामूली बदलाव हुआ है।
देश के 4 महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमत मुंबई में 110 रुपए के करीब बनी हुई है। दिल्ली को छोड़कर अन्य दोनों महानगरों में भी पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर ही बिक रहा है।
देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा।