Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पेटीएम ने इनबाक्स का नया फीचर जोड़ा

हमें फॉलो करें पेटीएम ने इनबाक्स का नया फीचर जोड़ा
, गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (22:26 IST)
नई दिल्ली। प्रमुख मोबाइल भुगतान प्लेटफार्म पेटीएम ने अपने एप में एक नया फीचर इनबाक्स जोड़ा है। इस फीचर में अन्य मैसेजिंग एप की तरह ग्रुप बनाए जा सकते हैं और फोटो व वीडियो भेजे जा सकते है।  

कंपनी के बयान में कहा गया है कि इनबाक्स एक मैसेजिंग सेवा है जिसके जरिए उपयोक्ता अपने परिजनों के साथ बातचीत संदेश कर सकेगा। इसके साथ ही धन का आदान प्रदान भी इसी फीचर के माध्यम से किया जा सकेगा।
 
इस फीचर में अन्य मैसेजिंग एप की तरह ग्रुप बनाए जा सकते हैं और फोटो व वीडियो भेजे जा सकते है। कंपनी का कहना है कि पेटीएम इनबॉक्स फीचर फिलहाल एंड्रायड पर उपलब्ध होगा और आईओएस पर जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीएसटी, नोटबंदी पर मेरे और ममता बनर्जी के विचार एक समान : उद्धव ठाकरे