Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजनाथ सिंह ने पाकिस्‍तान को दी चेतावनी, बोले...

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजनाथ सिंह ने पाकिस्‍तान को दी चेतावनी, बोले...
, बुधवार, 10 मई 2017 (00:10 IST)
कलायत। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भारत के स्वाभिमान पर चोट पहुंचती है तो यह किसी भी कीमत पर भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पड़ोसी देशों के साथ हमेशा अच्छे रिश्ते बनाने का प्रयास किया है, लेकिन पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है।
        
सिंह ने कहा कि भारत विदेशी ताकतों के सामने कभी घुटने नहीं टेकेगा तथा आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। सिंह मंगलवार को कलायत स्थित अनाज मंडी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 477वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 
 
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने जीवनपर्यंत मातृभूमि के मान-सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा के लिए संघर्ष किया तथा विदेशी ताकतों के सामने झुके नहीं। उसी तरह भारत सरकार विदेशी ताकतों द्वारा लगातार भारत के स्वाभिमान पर ठेस पहुंचाने के लिए किए जा रहे नापाक इरादों को कभी सफल नहीं होने देगी। 
           
इससे पहले उन्होंने अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया। सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप को आदर्श मानकर हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पड़ोसी देशों के साथ हमेशा अच्छे रिश्ते बनाने का प्रयास किया है, लेकिन पाकिस्तान अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है।
         
उन्होंने पिछले दिनों हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ आतंकवादी सीमा पार से भारत में घुस आए थे तथा कायरतापूर्वक ढंग से हमला करके हमारे 17 जवानों को शहीद कर दिया था। केंद्र ने दस दिन के अंदर कठोर निर्णय लेते हुए सीमा पार सैनिक भेजकर उन आतंकवादियों का सफाया किया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL-10: कोलकाता ने पंजाब को दिया जीत का 'तोहफा'