नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने उन मीडिया रिपोर्टस का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि केंद्रीय बैंक ने 30 साल में पहली बार सोने के भंडार में से सोना बेचा है।
RBI ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि मीडिया में आई ऐसी खबरें झूठी हैं। रिजर्व बैंक ने अपने गोल्ड रिजर्व से कोई सोना नहीं बेचा है।
उल्लेखनीय है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आरबीआई ने 30 सालों में पहली बार 1.15 अरब डॉलर का सोना बेचा। यह भी दावा किया गया था कि जालान कमिटी की सिफारिशें स्वीकार करने के बाद इस साल अगस्त से गोल्ड ट्रेडिंग में ऐक्टिव हो गया है।
जालान कमिटी की सिफारिशों के मुताबिक, आरबीआई तय सीमा से ऊपर का लाभ सरकार के साथ शेयर कर सकता है।