Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आरबीआई ने आईएमपीएस ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाई, 5 लाख तक लेनदेन हो सकेगा

हमें फॉलो करें आरबीआई ने आईएमपीएस ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाई, 5 लाख तक लेनदेन हो सकेगा
, शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (12:40 IST)
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) लेनदेन पर सीमा 2 लाख की वर्तमान सीमा से बढ़ाकर 5 लाख प्रति लेनदेन करने का प्रस्ताव दिया है। विभिन्न चैनलों के माध्यम से आईएमपीएस 24×7 तत्काल घरेलू धन हस्तांतरण की सुविधा प्रदान करती है। आईएमपीएस प्रणाली के महत्व और बढ़ी हुई उपभोक्ता सुविधा के लिए प्रति लेनदेन सीमा 2  से बढ़ाकर 5 लाख करने का प्रस्ताव है।

इस बीच पॉइंट ऑफ सेल टर्मिनलों और त्वरित प्रतिक्रिया (QR) कोड के माध्यम से भुगतान स्वीकृति (PA) की व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई ने कम पीए वाले क्षेत्रों को लक्षित करने के लिए जियो-टैगिंग तकनीक का लाभ उठाने के लिए एक रूपरेखा पेश करने का प्रस्ताव दिया है। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार 8वीं बार ब्याज दरों पर यथास्थिति बनाए रखी, जबकि यह कहते हुए कि दरें अपरिवर्तित रहेंगी 'जब तक विकास को पुनर्जीवित करने के लिए आवश्यक है।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

12 वीं पास शेयर बाजार एडवाइजर बनकर लोगों को लगाया 80 लाख का चूना