Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रिलायंस इंडस्ट्री के इस तिमाही के परिणाम चौंकाएंगे?

हमें फॉलो करें रिलायंस इंडस्ट्री के इस तिमाही के परिणाम चौंकाएंगे?
, सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (16:41 IST)
सभी अटकलों और अनुमानों से परे रिलायंस इंडस्ट्री जनवरी मार्च माह के तिमाही परिणाम में चौंका सकती है। इस तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। ब्लूमबर्ग डॉट कॉम की रिपोर्ट में रिलायंस की तिमाही रिपोर्ट को लेकर कई संभावनाएं जताई गई हैं। 
 
इस रिपोर्ट के अनुसार, ऑइल और गैस सेक्टर से 8021 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ होने की संभावना है, जबकि राजस्व पिछली तिमाही की तुलना में 0.9 प्रतिशत बढ़कर 67,222 करोड़ रुपए हो सकता है। 
 
ग्रास रिफाइनिंग मार्जिन जो यह बताता है कि कच्चे तेल के प्रति बेरल को ईंधन बनाने में कंपनी ने कितना लाभ कमाया,इस तिमाही में यह पिछली तिमाही (10.8 डॉलर प्रति बेरल) से थोड़ा बढ़कर 11 डॉलर प्रति बेरल हो सकता है। रिलायंस इंडस्ट्री का पेट्रो केमिकल व्यापार इस बार बेहतर कमाई करेगा। 
 
रिलायंस जिओ के 7.2 करोड़ उपभोक्ता हो चुके है, जिससे रिलायंस जिओ इनफोकॉम भी बेहतर प्रदर्शन करेगा। 1 अप्रैल से जिओ की फ्री सेवा समाप्त हो चुकी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीनगर में लाल चौक पर पत्थरबाजों और पुलिस के बीच झड़प