Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Reliance को 4 निवेशकों से हिस्सेदारी के लिए 30,062 करोड़ रुपए प्राप्त हुए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Reliance को 4 निवेशकों से हिस्सेदारी के लिए 30,062 करोड़ रुपए प्राप्त हुए
, शनिवार, 11 जुलाई 2020 (13:58 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज को समूह की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में आंशिक हिस्सेदारी खरीदने का सौदा करने वाले 4 अन्य निवेशकों से कुल 30,062 करोड़ रुपए की प्राप्ति हो गई है। इससे पहले कंपनी ने बताया था कि उसे फेसबुक के साथ जियो प्लेटफॉर्म्स के शेयर के लिए सौदे का पैसा मिल गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार को शेयर बाजार को भेजी गई सूचना में कहा है कि उसने जियो प्लेटफॉर्म्स में अपनी 6.13 प्रतिशत हिस्सेदारी को एल. कैटरटोन, दि पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड, सिल्वर लेक और जनरल एटलांटिक को बेचने का सौदा नक्की कर लिया है।
 
रिलायंस ने अपनी डिजिटल इकाई में अब तक कुल मिलाकर 25.09 प्रतिशत हिस्सेदारी को विभिन्न हिस्सेदारों को बेचा है। इसके लिए उसने फेसबुक सहित कुल 11 निवेशकों के साथ मिलाकर 1,17,588.45 करोड़ रुपए के सौदे किए हैं।
 
कंपनी ने सबसे पहले बड़े निवेशक फेसबुक के साथ सौदा किया। उसने फेसबुक की पूर्णस्वामित्व वाली इकाई जादू होल्डिंग्स एलएलसी से इस सौदे के लिए 43,574 करोड़ रुपए प्राप्त किए। कंपनी ने इसके बाद 7 जुलाई को कहा कि जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने जादू होल्डिंग्स को 9.99 प्रतिशत इक्विटी शेयर आवंटित कर दिए हैं।
कंपनी ने कहा है कि उसे अब एल. कैटरटॉन की इंटरस्टेलर प्लेटफॉर्म होल्डिंग्स प्रालि ने 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 1,894.50 करोड़ रुपए का भुगतान किया है, वहीं जियो प्लेटफॉर्म्स की 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए दि पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड ने 11,367 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। कंपनी में सिल्वर लेक की इकाइयों (एसएलपी रेडवुड होल्डिंग्स प्रालि और एसएलपी रेडवुड को-इन्वेस्ट (डीई) एलपी) ने 2.08 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 10,202.55 करोड़ रुपए लगाए हैं।
 
जियो प्लेटफॉर्म्स में जनरल अटलांटिक सिंगापुर जेपी प्रालि ने 6,598.38 करोड़ रुपए में 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से कहा, यह वक्त कोरोना वायरस से लड़ने का है, चुनाव लड़ने का नहीं